साल 2018 में जहां दर्शकों को 'बधाई हो', 'स्त्री' और 'अंधाधुन' जैसी अच्छी फिल्मों को देखना का मौका मिला, वहीं इस साल ऐसी भी कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई जिनसे उम्मीदें तो बहुत थी लेकिन उन सभी ने काफी निराश किया. इन फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए न तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और जो गिने चुने दर्शक इन फिल्मों को देखने के लिए थिएटर में पहुंचे, उनके लिए वहां पर 2 घंटे व्यतीत करना काफी मुश्किल साबित हो गया. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें दर्शकों का जरा भी प्यार नहीं मिला.
1. नमस्ते इंग्लैंड (Namaste England)
अर्जुन और परिणीति की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. 'नमस्ते इंग्लैंड' का क्लैश आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो' से हुआ था. जहां दर्शकों ने 'बधाई हो' को खूब पसंद किया, वहीं 'नमस्ते इंग्लैंड' ऑडियंस को प्रभावित करने में असफल रही.
2. लवयात्री (LoveYatri)
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखें. फिल्म का म्यूजिक तो दर्शकों को काफी अच्छा लगा लेकिन फिल्म की कहानी ने दर्शकों को बोर कर दिया.
यह भी पढ़ें:- साल 2018 में इन पांच किसिंग सीन्स ने बड़े पर्दे पर लगा दी आग, देखें Video
3. यमला पगला दीवाना फिर से ( Yamla Pagla Deewana Phir Se)
देओल परिवार की इस फिल्म ने भी काफी निराश किया. वैसे तो यह एक कॉमेडी फिल्म थी लेकिन दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में भी असफल रहीं.
4.भैयाजी सुपरहिट (BhaiyaJi Superhit)
सनी देओल के लिए यह साल कुछ ज्यादा खास नहीं रहा. 'यमला पगला दीवाना फिर से' के बुरे प्रदर्शन के बाद 'भैयाजी सुपरहिट' भी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में असल रही. समीक्षकों ने भी इस फिल्म को ठेंगा दिखाया.
5. नानू की जानू (Nanu Ki Jaanu)
अभय देओल की यह फिल्म कब आई और कब चली गई, दर्शकों को पता ही नहीं लगा. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पसंद नहीं किया.