बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों देशभर में लोगों से प्रशंसा बटोर रहे हैं. जिस तरह से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को वो लगातार उनके घर पहुंचने में मदद कर रहे हैं, इसके चलते उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है. ऐसे में सोनू को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है. सोनू पर कई सारे मीम्स (Memes) भी बनाए गए हैं और साथ ही इस तरह की मल्हार अंदाज में लोगों ने उनके काम की सराहना की. हाल ही में एक महिला ने उन्हें ट्वीट करते हुए यह कह दिया कि ढाई महीने से लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अपने बाल कटवाने सलून नहीं जा पाई हैं.
महिला ने ट्विटर पर लिखा, "सोनू सूद क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं... ढाई महीने से मैंने पार्लर नहीं विजिट किया. कृपया मेरी मदद करें और मुझे सलून पहुंचा दे. मजाक कर रही हूं आप एक असली हीरो (नायक) हैं भगवान आपका भला करें."
Salon जाकर क्या करोगे। salon वाले को तो मैं उसके गाँव छोड़ के आ गया। 😂 उसके पीछे पीछे उसके गाँव जाना है तो बोलो ? 😂 https://t.co/5Xrim4um5l
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
इसके जवाब में सोनू ने लिखा, "सलून जाकर क्या करोगे बलून वाले को तो मैं उसके गांव छोड़ कर आ गया उसके पीछे पीछे उसके गांव जाना है तो बोलो? ये भी पढ़ें: सोनू सूद को फैन ने बताया देश का अगला अमिताभ बच्चन, एक्टर के जवाब ने जीता सभी का दिल
सोनू और इस महिला का यह मजेदार ट्विटर वार्तालाप देखकर लोग भी हंस रहे हैं और इस पर कमेंट करके सोनू के हाजिर जवाबी की तारीफ कर रहे हैं.