बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कहना है कि उन्होंने 'फिलहाल' (Filhal) के साथ अपना डेब्यू म्यूजिक वीडियो इस वजह से बनाया क्योंकि "कुछ चीजों को समझाने से बेहतर महसूस किया जाता है." अक्षय पिछले तीन दशकों से अधिक समय से शोबिज का हिस्सा रहे हैं, उन्हें इस वीडियो में कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपूर सेनन (Nupur Sanon) संग रोमांस करते देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ का स्पेशल रोमांटिक Video, खिलाड़ी एक्टर ने फैंस को दिया सरप्राइज
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, "इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में रहने के बाद, मैंने अपने म्यूजिक वीडियो की शुरुआत करने का फैसला लिया क्योंकि कुछ चीजों को समझाए जाने से बेहतर उन्हें महसूस करना है. प्रस्तुत है 'फिलहाल."'
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार का पहला म्यूजिक Video ‘फिलहाल’ हुआ रिलीज, नूपुर सेनन के साथ कर रहे हैं रोमांस
After being in the industry for so long, I decided to make my music video debut because some things are better felt than explained. Presenting #Filhall! https://t.co/HfLi0ByZbY@nupursanon@BPraak @yourjaani @arvinderkhaira @AmmyVirk @DesiMelodies #CapeOfGoodFilms #FilhallSong
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 9, 2019
गाने को बी प्राक ने गाया है जिसे जानी ने लिखा है. अरविन्द्र खरा द्वारा निर्देशित इस गीत के माध्यम से एक सच्चे प्रेम की कहानी को दर्शाया गया है जो पवित्र, निस्वार्थ होने के बावजूद अधूरा है. मात्र 24 घंटे से कम समय में इस वीडियो को अब तक 1.4 करोड़ लोगों ने देख लिया है.