
War 2 Record Deal: वॉर 2 की रिलीज़ में अभी पांच हफ़्ते का वक्त बाकी है, लेकिन फिल्म ने पहले ही नया रिकॉर्ड बना लिया है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के तेलुगू थिएट्रिकल राइट्स 90 करोड़ रुपये में बिके हैं. यह डील साउथ की बड़ी प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सिथारा एंटरटेनमेंट्स के साथ हुई है. बताया जा रहा है कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी डब फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है.
इस डील में War 2 की तीनों भाषाओं – हिंदी, तेलुगू और तमिल – के राइट्स शामिल हैं. फिल्म को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है और इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ है. फिल्म की रिलीज़ डेट का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह डील फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर होने वाली धमाकेदार ओपनिंग का भी संकेत है. अब देखना होगा कि ये फिल्म रिलीज़ के बाद कितने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है.
'वॉर 2' की रिकॉर्डतोड़ डील:
View this post on Instagram
इस डील से यह भी साफ हो जाता है कि साउथ मार्केट में हिंदी फिल्मों की डिमांड कितनी बढ़ चुकी है और निर्माता अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी अपनी फिल्में उतनी ही मजबूती से उतारना चाहते हैं. खासकर जब फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे साथ आ रहे हों, तब दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि War 2 सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि कंटेंट और प्रोडक्शन वैल्यू के मामले में भी एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है.