विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. विराट ने शुक्रवार को भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की. इस तस्वीर में विराट और अनुष्का एक दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर किसी नदी के किनारे क्लिक की गई है. फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
महज एक घंटे में ही इस फोटो पर 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. विराट ने इस फोटो को शेयर करते हुए दिल वाले इमोटिकॉन का भी प्रयोग किया है.
यह भी पढ़ें:- अनुष्का के अलावा विराट ने भी 'जीरो' से खत्म किया साल 2018, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
आपको बता दें कि विराट कोहली के बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और इस वजह से चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी. वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्हें पिछले साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हुई.