Virat Kohli and Anushka Sharma Spotted with Baby Vamika: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड जा रही है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज भी शामिल है. मीडिया में अब मुंबई एयरपोर्ट से ताजा तस्वीरें देखने को मिली है जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेबी वामिका के साथ नजर आए. अनुष्का यहां अपनी 5 महीने की बेटी को सीने से लगाई हुईं एयरपोर्ट की तरफ बढ़ती नजर आईं.
अनुष्का ने इस दौरान बेबी वामिका को पूरी तरह से ढक रखा था और मीडिया कैमरों से बचाती हुई नजर आईं. यहां ये सभी टीम बस में एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद ये एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. विराट ने अपने इंस्टाग्राम लाइव पर जानकारी देते हुए बताया था कि फिलहाल वो अपनी बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि वामिका के जन्म से ही उसे मीडिया कैमरों की नजरों से दूर रखा गया है. हालांकि वामिका को गोदी में ली हुईं अनुष्का की कुछ स्पेशल फोटोज पहले भी मीडिया में देखने को मिल चुकी हैं.


अब पापाराजी द्वारा ली गई लेटेस्ट तस्वीरों में देखा गया कि जहां अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लेकर चल रही हैं वहीं उनके पति विराट कोहली भी उनके साथ मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर ये क्यूट फोटोज बेहद वायरल हो रही है और फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने को बेताब हैं.

हाल ही में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट से सवाल किया गया था कि वहां के मौसम के चलते न्यूजीलैंड फायदे में हो सकती है. इसपर विराट ने जवाब देते हुए लिखा, "हम यही सोचकर फ्लाइट में चढ़ रहे हैं कि हम भी एक समान शर्तों पर वहां जा रहे हैं. जो भी टीम घंटे दर घंटे, सेशन दर सेशन बेहतर परफॉर्म करेगी, वो ये चैंपियनशिप जीतेगी."













QuickLY