विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के दौरान उनके परिवार ने कहा कि यह उनके लिए गौरवपूर्ण और भावुक क्षण है. विनोद खन्ना को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान सम्मानित किया गया.
विनोद खन्ना की पत्नी कविता और उनके पुत्र अक्षय यह पुरस्कार लेने के लिए विज्ञान भवन में मौजूद थे.
समारोह से पहले अक्षय ने कहा, "एक पुत्र के रूप में उनकी ओर से पुरस्कार प्राप्त करना बहुत ही विनयपूर्ण है. यह हम सभी के लिए गौरवपूर्ण और भावुक क्षण है."
कविता ने कहा, "यह मेरे परिवार, उनके प्रशंसक के लिए खुशी एवं गर्व का समय है. हमें इसलिए बुरा भी लग रहा है कि वह यहां हमारे बीच यह पुरस्कार ग्रहण करने के लिए मौजूद नहीं है."
कविता ने कहा, "मैं इसलिए भी खुश हूं क्योंकि अक्षय उनकी ओर से पुरस्कार ग्रहण कर रहे हैं. उनकी ओर से यह पुरस्कार लेने के लिए अक्षय से अच्छा और कोई व्यक्ति नहीं हो सकता."
#PresidentKovind confers Dadasaheb Phalke Award for the year 2017 to Late Vinod Khanna, who featured in as many as 146 films in a career spanning over 4 decades. He left behind a legacy that will stay etched in our memories for years to come.#NationalFilmAwards pic.twitter.com/JVY3DKRjNa
— PIB India (@PIB_India) May 3, 2018
पिछले वर्ष 70 की उम्र में विनोद खन्ना का निधन हो गया था.