फिल्ममेकर Vikram Bhatt ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, कौन है श्वेतांबरी सोनी?
विक्रम भट्ट ने रचाई शादी (Image Credit: Instagram)

वैसे तो शादी का फंक्शन सभी के लिए एक बेहद ही खास मौका होता है जिसे वो धूमधाम से करना पसंद करता है. लेकिन बॉलीवुड में कई सेलेब्स इसे बिना किसी शोर शराबे से करना पसंद करते हैं. ऐसा ही कुछ किया है फिल्मकार विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने. ईटाइम्स में छपी खबर के मुताबिक विक्रम भट्ट ने श्वेताम्बरी सोनी (Shwetambari Soni) से शादी रचा ली है वो भी बिना किसी को बताए. विक्रम ने ये फंक्शन बेहद ही गुपचुप तरीके से किया है. रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम ने पिछले साल के आख़िरी में श्वेताम्बरी सोनी से शादी रचा ली है. दोनो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला किया. हालांकि इसकी जानकारी केवल उन लोगों को दी गई जिसपर विक्रम भरोसा करते हैं.

आज जब श्वेताम्बरी सोनी के जन्मदिन पर विक्रम ने फोटो शेयर कर रोमांटिक अंदाज में विश किया तो सभी हैरान रह गए. जिसमे उन्होंने पत्नी के साथ फोटो शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikram Bhatt (@vikrampbhatt)

वैसे आपको विक्रम की पहली शादी अदिति भट्ट से हुई थी. दोनों की एक बेटी कृष्णा है. हालांकि 1998 में दोनों ने तलाक ले लिया. जिसके बाद विक्रम ने सुष्मिता सेन और फिर अमीषा पटेल को लंबे समय तक डेट किया. हालांकि अब वो एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं.  श्वेतांबरी सोनी भी इंडस्ट्री से आती हैं.