विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर बताई अनेकता में एकता की खासियत, देखें Video
विद्युत जामवाल (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का कहना है कि भारत की अनेकता में एकता का सिद्धांत ही इस देश को खास बनाता है. विद्युत ने एक विशेष वीडियो में अपने इन विचारों को उजागर किया. यह वीडियो सोमवार को जारी किया गया. विद्युत ने हिंदी भाषा में कहा, "हम साथ हैं इसलिए खास हैं! 90 करोड़ हिंदू और 22 करोड़ मुसलमान हैं इस देश में. अगर साथ नहीं होते तो ये देश खास नहीं होता. यह भी पढ़ें: विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ को ‘द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक’ में मिले दो एक्शन अवॉर्ड

बचपन में कहानी सुनते थे कि पांच उंगली मिल जाए तो मुट्ठी बनती है और फिर आती है ताकत. कोई कितना भी तोड़ने की कोशिश करें, हम नहीं टूटेंगे. ये मेरा विश्वास है, मेरा भारत खास है, क्योंकि हम सब साथ हैं. जय हिंद!"

यह भी पढ़ें: विद्युत जामवाल रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘खुदा हाफिज’ में आएंगे नजर

उनका यह वीडियो उनकी आगामी फिल्म 'कमांडो 3' की प्रोमोशनल कार्यक्रम का एक हिस्सा है. फिल्म का थीम भी सभी धर्मों में सामंजस्य स्थापित करना है. इस थ्रिलर फिल्म में अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवैया भी हैं. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.