बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ कल यानी 24 जनवरी को शादी के साथ फेरे लिए. वरुण और नताशा की ग्रैंड वेडिंग अलीबाग के फाइव स्टार होटल 'द मेंशन हाउस' में पूरे परिवार और अपनी करीबी दोस्तों के साथ पारंपारिक रिवाज के साथ पार पड़ी. वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीर प्यार भरे कैप्शन के साथ शेयर की.साथ ही मीडिया को शादी के लड्डू खिलाने के बाद नताशा के साथ पोज भी दिए. वहीं सोशल मीडिया पर वरुण धवन की दुल्हनियां नताशा का सजते सवरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं.
नताशा दलाल इस वायरल वीडियो में चेयर पर सज धजकर अपनी शादी के लिए तैयार हो रही हैं. नताशा इस वीडियो में बेहद ही खुबसुरत नजर आ रही हैं. मेकअप करने के बाद इस वीडियो में आप देख सकते हैं की नताशा के सर पर चुन्नी लगाईं जा रही हैं और वरुण की दुल्हनिया को मेकअप आर्टिस्ट ने तैयार करती नजर आ रही हैं. यह इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. यह भी पढ़े: Varun Dhawan Weds Natasha Dalal: बॉलीवुड सितारों ने वरुण और नताशा पर लुटाया प्यार, किए ऐसे कमेंट्स
View this post on Instagram
वरुण धवन और नताशा की शादी में बॉलीवुड के डायरेक्टर करण जौहर और मनीष मल्होत्रा पहुंचे थे.वरुण धवन ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी वहीं नताशा ने खुद का डिझाइन किया हुआ लहंगा पहना था. वहीं खबर यह भी हैं की वरुण धवन और नताशा का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के जुहू मैरियट होटल में 2 फरवरी को होनेवाला हैं.