
‘Chhaava’ Advance Booking Opens Worldwide: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ऐतिहासिक गाथा पर बनी यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म मराठा साम्राज्य के महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. Chhaava Song Jaane Tu Out: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म 'छावा' का पहला गाना 'जाने तू' रिलीज, बिखरा अरिजीत सिंह की आवाज का जादू (Watch Video)
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई के रूप में दिखाई देंगी. इसके अलावा, फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं.
छावा की एडवांस बुकिंग शुरु:
View this post on Instagram
फिल्म को लेकर जबरदस्त बज
‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ गया था. फिल्म में भव्य सेट, दमदार डायलॉग्स और ऐतिहासिक लड़ाइयों को बड़े पर्दे पर देखने का रोमांच रहेगा. विक्की कौशल इस रोल में पूरी तरह ढल गए हैं और उनका लुक भी काफी सराहा जा रहा है.
अब जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, तो उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी. क्या आपने अपनी टिकट बुक कर ली?