Vicky Kaushal's Asha Tai Performs 'Nazar Utarna' : विक्की कौशल की ‘आशा ताई’ ने ‘छावा’ देखने के बाद उतारी नजर, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सादगी और पारिवारिक मूल्यों के लिए भी जाने जाते हैं.

Vicky Kaushal (Photo Credits: Instagram)

Vicky Kaushal's Asha Tai Performs 'Nazar Utarna': बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सादगी और पारिवारिक मूल्यों के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी खास और करीबी ‘आशा ताई’ (Asha Tai) उन पर प्यार बरसाती नजर आईं. विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनकी ‘आशा ताई’ उन्हें बचपन से जानती हैं और उनकी ग्रोथ को करीब से देखा है. हाल ही में जब उन्होंने विक्की की आने वाली फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) देखी, तो उन्होंने अभिनेता की नजर उतारी और प्यार से उनकी रक्षा की. Chhaava Review: इमोशन्स, एक्शन और इतिहास का परफेक्ट कॉम्बो है 'छावा', विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से मचाई धूम!

विक्की ने पोस्ट में लिखा – "आशा ताई ने मुझे बचपन से देखा है, मेरी ऊंचाई और जीवन दोनों में मेरी ग्रोथ देखी है. कल उन्होंने 'छावा' देखी और तुरंत बोलीं - 'उभे रहा, नजर उतारायची आहे तुमची'… यह हमेशा उनका प्यार जताने और मुझे नजर से बचाने का तरीका रहा है. मैं बहुत खुश हूं कि वह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं."

विक्की कौशल की पोस्ट:

फैंस का रिएक्शन – ‘दिल छू लेने वाला मोमेंट’

विक्की कौशल के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. अभिनेत्री शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी, वहीं कई यूजर्स ने इस पल को ‘दिल छू लेने वाला मोमेंट’ कहा. एक फैन ने लिखा – "विक्की सर, यह सच में बहुत खूबसूरत परंपरा है."

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल

गौरतलब है कि विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

विक्की कौशल और आशा ताई का यह खूबसूरत पल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो ने न सिर्फ विक्की के फैंस को भावुक कर दिया, बल्कि यह दिखाया कि प्यार और अपनापन किसी भी रिश्ते की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.

Share Now

\