Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी पर बॉलीवुड ने दी बधाई, कपल पर बरसाया ढेर सारा प्यार
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी (Photo Credits: Instagram)

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अब पति-पत्नी बन चुके हैं. गुरुवार की शाम को इन्होंने राजस्थान के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में बेहद ग्रैंड अंदाज में शादी की. शादी समारोह के ठीक बाद सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना ने अपनी तस्वीरें साझा कर आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की. शादी के बाद ही इस कपल को देश और दुनियाभर से उनके तमाम चाहनेवाले बधाई संदेश भेज रहे हैं.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी विक्की और कैटरीना को उनकी शादी पर बधाई देते हुए उनपर ढेर सारा प्रेम प्यार बरसाया है. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने उनकी शादी की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, "उफ्फ, बेहद लाजवाब. गॉर्जियस कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को बधाई...आपके जीवन में प्रेम, खुशियां और एकता बनी रहे."

वरुण धवन ने लिखा, "अब जब आप अपने जीवन की इस नई यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हो, मैं विक्की और कैटरीना के लिए प्रेम भेज रहा हूं."नेहा धूपिया ने लिखा, "ये वाकई जादू है. प्यारे विक्की और कैटरीना मैं तुम्हें तहे दिल से चाहती हूं. आप सबसे विनम्र दिल वाले इंसान हैं और बेहद प्यारे कपल हैं जिन्हें मैं जानती हूं. आपके जीवन में सदा प्रेम, खुशियां और हंसी बरकरार रहे."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

करीना कपूर लिखती हैं, "प्यार की ताकत. आप दोनों को बधाई."अनुष्का शरमा ने लिखा, "आप दोनों ही प्यारे लोगों को ढेर सारी बधाई. जीवनभर आपके रिश्ते में एकता, प्यार और समझदारी की कामना करती हूं. खुश हूं कि तुम लोगों ने शादी कर ली और अब अपने नए घर में शिफ्ट हो जाओगे. हमें भी कंस्ट्रक्शन की आवाज से थोड़ा राहत मिलेगा."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

निर्देशक जोया अख्तर ने एक स्पेशल पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "बधाई हो! आओ लोग सदा एक दूसरे को यूं ही देखते रहो! आप दोनों के लिए ढेर सारा प्यार, आनंद, गहरी दोस्ती, हंसी, सेहतमंद दिल और कभी न खत्म होने वाली प्रेरणा की प्रार्थना करती हूं."