बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस और होस्ट रह चुकी तबस्सुम (Tabassum) के फैंस के लिए ये खबर बेहद खास है. एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दे दी है और अब वो इस बीमारी से पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट आई है. उन्हें पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाया गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे होशांग गोविल ने मीडिया को बताया की उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
77 साल की उम्र में कोविड-19 से जुड़ी समस्याओं से निजात पाना आसन नहीं और ये काफी घातक भी साबित हो सकता है. लेकिन खुशी की बात ये है कि तबस्सुम ने सफलतापूर्वक इस बीमारी पर अपनी जीत हासिल की है. उनके बेटे ने बताया कि तबस्सुम में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे और वो एसिम्टमैटिक थी. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
Veteran film & tv personality Tabassum in a Mumbai hospital. Wishes for her speedy recovery. 💐 pic.twitter.com/1AOPuRinPP
— Anuj Alankar (@Anujalankar9) April 14, 2021
हैरानी की बात ये है कि तबस्सुम को अस्पताल में भर्ती करने से दो दिन पहले तक वो शूटिंग कर रही थी. उनका ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ गया जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. बेटे होशांग ने खुलासा किया कि मीडिया में कहा जा रहा है कि उनकी मां अल्जाइमर है जोकि गलत है.
बता दें कि तबस्सुम को अपने टीवी शोज में बतौर होस्ट बड़ी सफलता मिली है. जिंदगी के इस उम्र में भी वो यूट्यूब पर अपने शोज के जरिए अपने फैंस के साथ बनी रहती हैं. टीवी एशिया के लिए अपने शो 'अभी तो मैं जवान हूं' से उन्होंने बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की थी.