लॉकडाउन के कारण शूटिंग बंद है. जिस वजह बॉलीवुड स्टार्स भी अपना समय परिवार के साथ अपनी मनपसंदिता चीजे करते हुए बीता रहे हैं. इसी बीच चॉकलेट बॉय वरुण धवन (Varun Dhawan) सोशल मीडिया खूब एक्टिव हो गए हैं. वे आए दिन सोशल मीडिया साईट पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करते है.
वरुण को लॉकडाउन की इस अवधि में सेट पर रहकर शूटिंग करने की याद आ रही है. वरुण ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा : "सेट पर रहने की याद आ रही है." यह भी पढ़े: लॉकडाउन में फिट रहने के लिए वरुण धवन कर रहे योगा, सोशल मीडिया पर शेयर की यह फोटो
लॉकडाउन के इन दिनों में वरुण सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय हैं और वह तरह-तरह की चीजें साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह नीले रंग की आंखों के साथ दिखाए दिए. इसके लिए वरुण ने ब्लू-आई फिल्टर का सहारा लिया था.
वरुण की मासी का भी हाल ही में निधन हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी.
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में वरुण 'कुली नंबर 1' में अभिनेत्री सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे. यह नब्बे के दशक में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म की रीमेक है, जिसके निर्देशक वरुण के पिता डेविड धवन हैं.