बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ कई सालों तक रिलेशनशीप में रहने के बाद 24 जनवरी को शादी के सात फेरे लेंगे. अलीबाग के द मेंशन हाउस में वरुण-नताशा की शादी शानदार तरीके से पार पड़ेगी. नताशा के घर शादी की रसमें भी शुरू हो चुकी हैं. नताशा के घर 21 तारीख को चुनरी की रस्म की गई. कोरोना के चलते शादी में कम लोग ही शिरकत कर पाएंगे. बॉलीवुड स्टार्स में से शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ जैसे करीबी दोस्तों को ही न्योता दिया गया. आज सुबह नताशा और उसका परिवार और डेविड धवन और परिवार के साथ अलीबाग के लिए रवाना हो गई.
नताशा दलाल और उनकी फैमिली को कार में बैठते हुए पैपराजी के कैमरा ने स्पॉट किया. जहां नताशा के चेहरे पर ब्राइडल का ग्लो शाइन कर रहा था. फोटोज में नताशा क्रीम कलर के जंप सूट में नजर आई. उनके साथ उनके मम्मी-पापा भी दिखाई दिए. यह भी पढ़े: Varun Dhawan And Natasha Dalal Marriage: वरुण की दुल्हनिया बनने चली नताशा के लहंगे की Photos आई सामने
View this post on Instagram
वरुण धवन की फैमिली को भी गेट ऑफ़ इंडिया के यहां स्पॉट किया गया. जहां वरुण के भाई रोहित धवन, भाभी अंजनी धवन, मां लाली धवन और डेविड धवन को स्पॉट किया गया. हालांकि वरुण धवन नजर नहीं आए. यह भी पढ़े: Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: वरुण धवन और नताशा दलाल के शादी का जश्न आज से होगा शुरू, देखिए वेन्यू पर हो रही तैयारियों की Photos
View this post on Instagram
बता दें की वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं. इतने सालों तक रिलेशनशीप में रहने के बाद वरुण और नताशा शादी के बंधन में बंधेंगे. वरुण और नताशा की शादी अलीबाग के लग्जरी होटल में होगी और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा.