फिल्म 'कलंक' (Kalank) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर और कई गानें पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर भी काफी शानदार है. खासतौर पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के किरदार काफी दमदार लग रहे हैं. साथ ही फिल्म के डायलॉग्स काफी अच्छे है. माधुरी दीक्षित एक सीन में कहती हैं कि, "नाजायज मोहब्बत का अंजाम हमेशा तबाही होता है." यह डायलॉग आपको जरुर पसंद आएगा.
ट्रेलर में कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की भी झलक देखने को मिली. सभी किरदारों में से सिर्फ उनका ही लुक रिवील नहीं किया गया था. फिल्म 'कलंक' आजादी से पहले की एक कहानी पर आधारित है. यह एक परिवार की कहानी है जिस की हकीकत के बारे में तब पता लगता है जब सांप्रदायिक दंगे भड़क जाते हैं. फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "प्यार, लालसा और रिश्तों की दुनिया जो तर्क से परे है."
A world of love, longing & relationships that go beyond reasoning! #KalankTrailer out now - https://t.co/a5XYyEtB80 @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman #Kalank
— Karan Johar (@karanjohar) April 3, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'कलंक' में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. इससे पहले वह आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर स्टारर '2 स्टेट्स' का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.