Urmila Matondkar to join Shiv Sena: कांग्रेस छोड़ अब शिवसेना का दामन थामेंगी उर्मिला मातोंडकर, मंगलवार को पार्टी करेंगी ज्वाइन
उर्मिला मातोंडकर (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने साल 2019 में कांग्रेस पार्टी (Congress) की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब वो शिवसेना का दामन थामने जा रही हैं. दरअसल 1 साल पहले उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अब वो मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूगी में पार्टी ज्वाइन करने जा रही हैं. इस बात की जानकारी उद्धव ठाकरे के करीबी हर्षल प्रधान ने दी है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में नामांकन के लिए उर्मिला मातोंडकर का नाम शिवसेना द्वारा राज्यपाल बी एस कोशियारी को भेज दिया गया है.

राज्य में इस समय शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का महा विकास अघाड़ी गठबंधन है. ऐसे में राज्य्पाल के पास कुल 12 लोगों के नाम भेजे गए हैं. तीनों ही पार्टियों ने अपनी तरफ से चार-चार नेताओं का नाम राज्यपाल के पास भेजा है. शिवसेना की तरफ से उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा है. जिसके बाद से उर्मिला का नाम शिवसेना के साथ जोड़ा जाने लगा. यह भी पढ़े: Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- विधान परिषद के लिए उर्मिला मातोंडकर के नाम पर उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला

बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार काम करने वाली उर्मिला ने अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं. उन्होंने आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बाद एक्टर्स के साथ किया है. हाल ही एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ उनकी जुबानी जंग ने खूब चर्चा बटोरी थी.