Ramdas Athawale Meets Kangana Ranaut: कंगना रनौत से मुलाकात के बाद बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, कहा- राजनीति में नहीं आना चाहती हैं एक्ट्रेस
रामदास आठवले और कंगना रनौत (Image Credit: Facebook)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जब से मुंबई (Mumbai) पहुंची हैं खबरों में बनी हुई हैं. पहले महाराष्ट्र सरकार के साथ उनके तल्ख रिश्तों ने खबरें बनाई. जिसके बाद उनके ऑफिस पर हुई बीएमसी की कार्यवाही ने सबका ध्यान खिंचा. कंगना रनौत के ऑफिस में अवैध निर्माण का हवाला देकर बीएमसी ने जो तोड़फोड़ की उसमें एक्ट्रेस के 2 करोड़ के नुकसान की बात सामने आ रही है. इस बीच कंगना रनौत को कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. आज कंगना रनौत से मुलाकात करने के लिए उनके घर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) पहुंचे. आपको बता दे कि इस पूरे मामले में रामदास आठवले शुरू से ही कंगना का सपोर्ट करने की बात कहते रहते हैं. उन्होंने पहले ही कहा था कि महाराष्ट्र में कंगना को हमारी पार्टी सुरक्षा देगी. जिसके बाद आज उन्होंने कंगना से मुलाकात की.

ANI ने ट्वीट करके बताया कि रामदास आठवले ने कंगना रनौत से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद रामदास आठवले ने मीडिया से बात की और बताया कि एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि वो राजनीति में नहीं आना चाहती हैं. वो अभी फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं. वो अपनी अगली फिल्म दलित का किरदार निभाने जा रही हैं. फ़िलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है. अगर वो बीजेपी और और RPI में आना चाहेंगी तो उनका स्वागत है.

आपको बता दे कि आज सुबह कंगना ने ने किसी का नाम न लेते हुए ट्वीट किया, "तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं, मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ेगा. मेरा मुंह बंद करोगे, मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ, फिर लाखों में गूंजेगी. कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे, तुम कुछ नहीं हो, सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो.