महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने NCB रेड पर की तीखी टिप्पणी, कहा- सेलेब्रिटी को पकड़ते हैं और फोटो खिंचवाते हैं
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeray) ने अपनी दशहरा रैली में कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने आर्यन खान मामले में भी एनसीबी का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स केस के बहाने महाराष्ट्र का नाम बदनाम करने की साजिश चल रही है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वो किसी एक सेलेब्रिटी को पकड़ते हैं. फोटो खिंचवाते हैं और ढोल बजाते हैं. हमारी पुलिस काम करती है. लेकिन खबर ये होती है कि बेल मिली या नहीं. वो एक चिमटी गांजा के पीछे पड़े हैं और मुंबई पुलिस ने करोड़ों की ड्रग्स बरामद की है.

उद्धव ठाकरे ने इस दौरान संस्कृति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां आंगन में तुलसी लगाने की संस्कृति है लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है कि मानो गांजा लगाया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ महाराष्ट्र में मिला है. मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला है. मुंद्रा कहा है गुजरात में. आप यहां चिमटी भर गांजा सूंघ रहें हैं हमारी पुलिस ने 150 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है.

आपको बता दे कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान अब भी जेल के अंदर हैं. उनकी जमानत याचिका पर अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी. एक तरफ एनसीबी जहां लगातार जमानत का विरोध कर रही हैं वहीं बचाव पक्ष के वकील हर कोशिश कर रहें हैं जिससे आर्यन को जमानत मिल सके