Rajesh Khanna Death Anniversary: एक्ट्रेस से लेखक बनीं ट्विंकल खन्ना ने सोमवार की देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए पिता को याद किया. राजेश खन्ना की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर ट्विंकल ने भावुक कर देने वाली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में राजेश खन्ना ने व्हाइट कलर का कुर्ता-पैजामा पहना हुआ है, वहीं ट्विंकल ने सलवार कमीज पहने हुए हैं और वे अपने पिता को पीछे से हग करते हुए नजर आ रही हैं.
ट्विकल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 10 साल, वे अब भी यही हैं हम सभी के दिलों में हैं. इसके बाद तमाम बॉलीवुड सितारों ने राजेश खन्ना को याद करते हुए कमेंट बॉक्स पर श्रद्धांजलि दी.
View this post on Instagram
राजेश खन्ना ने साल 1966 में फिल्म आखिरी रात से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. यही वह पहली भारतीय फिल्म बनीं जिसे ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर के लिए चुना गया. इसके बाद सुपरस्टार राजेश खन्ना आराधना, कटी पतंग, आनंद, अमर प्रेम, छोटी बहू, गुड्डी, हाथी मेरे साथी, सीतापुर की गीता, नमक हराम जैसी कई लोकप्रिय और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों में नजर आए. काका यानी राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 में मुंबई स्थित अपने बंगले में आखिरी सांस ली. वे कैंसर से पीड़ित थे.