साल 2018 में कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. इस सूची में 'बधाई हो', 'पद्मावत', 'संजू', 'स्त्री' और 'राजी' जैसी कई फिल्मों का नाम शुमार है. सभी फिल्मों ने दर्शको को काफी एंटरटेन किया. इस साल का अंतिम महीना चल रहा है और अभी भी 'जीरो' और 'सिंबा' जैसी फिल्मों का रिलीज होना बाकी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी. इन दोनों फिल्मों के बाद साल 2019 में कई बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगले साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर सकती है.
1. भारत (Bharat)
सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 5 जून, 2019 को रिलीज हो सकती है.
2. कलंक (Kalank)
इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सितारें अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे. अभिषेक वरमन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें:- साल 2018 के वो पांच गाने जिन्होंने जीत लिया फैन्स का दिल, देखें Videos
3. केसरी (Kesari)
फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. अनुराग सिंह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म 22 मार्च, 2019 को रिलीज होगी.
4. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)
इस फिल्म में लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे. अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है.
5. सुपर 30 (Super 30)
इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में है. यह फिल्म बिहार में सुपर 30 कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है.