साल 2018 के वो पांच गाने जिन्होंने जीत लिया फैन्स का दिल, देखें Videos
साल 2018 के टॉप 5 गाने (Photo Credits: Still)

साल 2018 में कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई. जहां कुछ फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहीं, वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में थी जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. फिल्म को हिट कराने में म्यूजिक भी एक अहम रोल निभाता है. अगर किसी फिल्म का म्यूजिक शानदार हो, तो ऑडियंस में उस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता और भी बढ़ जाती है. इस साल भी बड़े पर्दे पर कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुई, जिनके संगीत ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. आज हम आपको साल 2018 के उन गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया.

1.तेरा यार हूं मैं (Tera yaar Hoon Main)

मित्रता पर आधारित फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का यह गीत दर्शकों को खूब पसंद आया था. अरिजीत सिंह ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह ने अहम भूमिकाएं निभाई है.

2. दिलबरो (Dilbaro)

यह फिल्म 'राजी' का गाना है. इस फिल्म में विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे. 'दिलबरो' नामक गीत एक बेटी की भावनाओं को बयां करता है, जो शादी के बाद अपना घर छोड़कर अपने ससुराल जा रही होती है. इस गीत को हर्षदीप कौर ने गाया है.

3. इश्क दी बाजियां (Ishq Di Baajiyaan )

फिल्म 'सूरमा' के इस गीत ने लोगों के दिलों को छू लिया था. दिलजीत दोसांझ ने इस गीत को गाया है. फिल्म में दिलजीत और तापसी ने अहम भूमिकाएं निभाई थी.

4.दरया (Daryaa)

फिल्म 'मनमर्जियां' के इस गीत को तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल पर फिल्माया गया था. शाहिद माल्या ने इस गीत में अपनी मधुर आवाज दी है.

5.मेरा नाम तू (Mera Naam tu)

फिल्म 'जीरो' के इस गीत को शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है. अभय जोधापुरकर इस गाने के गायक है.