TikTok के विवादित स्टार आमिर सिद्दीकी को मिलेगा सलमान खान का साथ? बिग बॉस 14 में आ सकते हैं नजर!

खबर आ रही है कि टिकटॉक के विवादित स्टार फैसल सिद्दीकी को जल्द ही सलमान के इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आने का मौका मिल सकता है.

आमिर सिद्दीकी और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) को लेकर जहां तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है वहीं खबर आ रही है कि शो के मेकर्स ने इसके लिए चुने गए कंटेस्टेंट्स से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है. हाल ही में भारत सरकार ने देश में टिकटॉक एप (TikTok App) को बैन करने का फैसला लिया था और इसके बाद अब खबर आ रही है कि टिकटॉक के विवादित स्टार फैसल सिद्दीकी (Faisal Siddiqui) को जल्द ही सलमान के इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आने का मौका मिल सकता है.

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के इस शो के लिए अब तक 30 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है है जुसमें से अंतिम 16 चुने गए कंटेस्टेंट्स को शो में भाग लेने का मौका मिलेगा. आमिर का विवादित स्वाभाव के चलते शो के मेकर्स ने उन्हें भी अप्रोच किया है.

बता दें कि आमिर यूट्यूब कैरी मिनाटी (Carry Minati) के साथ अपने विवाद के चलते हाल ही में काफी चर्चा में थे. टिकटॉक पर आमिर के 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर काफी पॉपुलर हैं. 25 वर्षीय आमिर ने टिकटॉक एप के बैन होने और दुख जताया था लेकिन सरकार के फैसला का समर्थन किया और कहा, "सरकार जो भी करती है मैं उसे सपोर्ट करता हूं."

ये भी पढ़ें: YouTube vs TikTok: यूट्यूबर कैरी मिनाती और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के बीच छिड़ी जंग, टिकटॉकर्स को ट्रोल करने वाले #CarryMinati फनी मीम्स और जोक्स हुए वायरल

अब टिकटॉक के बंद होने के बाद आमिर के लिए अपनी लोकप्रियता को और भी बढ़ाने का ये सुनहरा मौका मिला है. सलमान के इस शो के अब तक कई सारे लोगों ने नाम कमाया है और आमिर के लिए भी ये काफी मददगार साबित हो सकता है.

Share Now

\