टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे फैंस का सपना लगभग पूरा हो चुका है. क्योंकि रियल लाइफ बाप और बेटे की ये जोड़ी अब रील लाइफ में भी नजर आने जा रही है फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) में. जिसकी शूटिंग जैकी श्रॉफ ने शुरू भी कर दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जैकी श्रॉफ अब टाइगर के साथ पहली बार फिल्म बागी 3 से बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाने जा रहे हैं. खबर के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने खुद ही जैकी श्रॉफ को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. तो वहीं जैकी ने भी ऑफर पर तुरंत हामी भर दी.
आपको बता दे कि जैकी श्रॉफ फिल्म में टाइगर और रितेश देशमुख के पिता के रोल में नजर आएंगे. उन्होंने बीते सोमवार से मुंबई में 5 दिनों की शूटिंग भी शुरू कर दी है. शुक्रवार को इसकी शूटिंग खत्म हो जाएगी. साजिद के मुताबिक जैकी श्रॉफ को जबरदस्ती फिल्म में नहीं लिया है. बल्कि कहानी की डिमांड के अनुसार जैकी इस रोल में एकदम परफेक्ट फिट बैठ रहे थे. जिसके चलते उन्होंने और फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने जैकी श्रॉफ को फिल्म में कास्ट करने का प्लान बनाया.
खबर है कि फिल्म में जैकी श्रॉफ एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि साजिद खान ने रोल को लेकर ज्यादा हिंट नहीं दिए हैं. साजिद के मुताबिक फैंस जब थियेटर में बाप-बेटे की इस जोड़ी को साथ देखेंगे तो उन्होंने कही से भी बाप बेटे की जोड़ी का ओवर डोज नजर नहीं आएगा.