'क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स' के विजेताओं की हुई घोषणा
क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप अवार्ड (Photo Credit-Facebook)

फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप (Film Critics Guild And Motion Content Group) ने मुंबई में 15 दिसंबर को एक भव्य समारोह में अपने पहले क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा कर दी है. संभावताह और तुंग्रस ने ब्लैक कैट के साथ पुरस्कार समारोहों में बड़ी जीत हासिल की है. बेस्ट फिल्म-फिक्शन (Best Film Faction), बेस्ट फिल्म - नॉन फिक्शन (Best Film Non-Fiction), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - फिक्शन, बेस्ट डायरेक्टर (Best Director)  - नॉन फिक्शन (Non-Fiction), सर्वश्रेष्ठ लेखक , सर्वश्रेष्ठ एडिटर, सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफर और सर्वश्रेष्ठ स्कोर की दस श्रेणियों के बीच, पुरस्कार के लिए पांच सौ प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी जिनमें से आलोचकों द्वारा प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं का चयन किया गया.

विजेताओं में सर्वश्रेष्ठ फिल्म-फिक्शन के लिए संभावताह, बेस्ट फिल्म - नॉन फिक्शन के लिए तुंग्रस, संभावताह के लिए विकास पाटिल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, एमएए के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में कानी कुसृति, गौरव मदन ने संभावताह के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - फिक्शन जबकि ऋषि चंदना ने तुंग्रस के लिए बेस्ट डायरेक्टर - नॉन फिक्शन का खिताब अपने नाम कर लिया है. गौरव मदन ने फिर से संभावताह के लिए सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में जीत हासिल कर ली है जबकि तुंग्रस में बेस्ट एडिटर के लिए नेहा मेहरा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

ब्लैक कैट (Black cat) ने शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट सिनेमेटोग्राफर (Best Cinematographer) और बेस्ट स्कोर (Best Score) का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस पुरस्कार समारोह में मनोरंजन इंडस्ट्री से कई प्रतिभाशाली नामों ने अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगा दिए थे. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan), कुणाल कपूर (Kunal Kapoor), गुलशन देविह (Gulshan Devaiya), श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar), सोहम शाह (Soham Shah), मनीष शर्मा (Manish Sharma), नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia), अमोल गुप्ते (Amole Gupte), दीपा (Deepa), भाटिया, शिबानी (Shibani), तनुजा चंद्र (Tanuja Chandra), मनोज बाजपेयी, शरत कटारिया सहित कई बड़े नाम शरीक हुए थे.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर को लेकर इंटरनेट पर Viral हुई बीमारी की खबर, खुद स्वर कोकिला को देनी पड़ी सफाई

देश भर में लघु कहानी के आविष्कार और रचनात्मकता को पहचानने और उनकी सराहना करने के लक्ष्य के साथ, क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स भारत के सबसे विश्वसनीय आलोचकों सहित, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप, डब्ल्यूपीपी के वैश्विक कंटेंट निवेश और अधिकार प्रबंधन कंपनी का पहला सहयोगी प्रयास है.