![The Family Man 2 Trailer: श्रीकांत तिवारी के बेखौफ स्टाइल में लौटे Manoj Bajpayee, देखें 'द फैमिली मैन 2' का रोमांचक ट्रेलर Video The Family Man 2 Trailer: श्रीकांत तिवारी के बेखौफ स्टाइल में लौटे Manoj Bajpayee, देखें 'द फैमिली मैन 2' का रोमांचक ट्रेलर Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/05/14-Family-Man-Manoj-Bajpayee-380x214.jpg)
The Family Man 2 Official Trailer: मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. अमेजन प्राइम वीडियो ने आज इस शो का ऑफिशियल ट्रेलर जारी कर दिया है जिसमें मनोज एक बार फिर अपने उसी जासूसी और बहादुरी से भरे रोमांचक अंदाज में नजर आ रहे हैं. शो में एनआईए (NIA) अफसर श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आ रहे मनोज का ये स्टाइल इसके पहले सीजन में काफी हिट रहा. अब दर्शक एक बाफ फिर उन्हें उसी स्टाइल में देखने को उत्साहित हैं.
शो के पहले सीजन में हमने देखा कि किस तरह से मनोज अपनी टीम के साथ आतंकी मंसूबों को नेस्तनाबूत करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए वो अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं. इन सब चीजों के बीच शो में उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी हद तक प्रभावित नजर आती है. अपनी पत्नी और बच्चों को समय न दे पाने के चलते, श्रीकांत तिवारी की जिंदगी में काफी परेशानियां भी देखें को मिलती है.
शो के दूसरे सीजन में अब इसकी आगे की कहानी पेश की जाएगी. विदेश जाकर आतंकवादियों के प्लान को नष्ट करने में जुटे श्रीकांत तिवारी के घरवाले उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं उसकी टीम भी उसकी वापसी को लेकर परेशान है. अब शो के आनेवाले एपिसोड में इन चीजों को लेकर खुलासा होगा.
देखें इस शो का ट्रेलर:
शो की स्टार कास्ट में पद्मश्री सम्मानित मनोज बाजपेई, प्रियमणि के साथ अविश्वसनीय रूप से कई प्रतिभाशाली कलाकार जिनमें शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सन्नी हिंदुजा, श्रेया धन्वन्तरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर शामिल हैं. इस शो में तमिल सिनेमा की कई जानी-मानी हस्तियां भी नजर आएंगी, जिनमें माइम गोपी, रविन्द्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलागमपेरुमल जैसे कलाकार शामिल हैं.
इस शो को 4 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा.