फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) को लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) के खिलाफ बिहार में एक केस दर्ज हुआ है. सुधीर कुमार ओझा (Sudhir Kumar Ojha) नामक एक वकील ने अनुपम खेर और इस फिल्म की टीम के खिलाफ मुज्जफरपुर सीजीएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि अनुपम खेर इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की भूमिका निभा रहे हैं. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को इस फिल्म में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू (Sanjay Baru) के रूप में देखा जाएगा. सुधीर कुमार ओझा का कहना है दोनों अभिनेताओं ने मनमोहन सिंह और संजय बारू की छवि बिगाड़ी है और इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.
इसके अलावा सुधीर कुमार ओझा की कंप्लेंट में फिल्म के और अभिनेताओं के नाम का भी जिक्र किया गया है. उनका कहना है कि उन्होंने जनता की नजर में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) , राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की छवि को बिगाड़ा है. साथ ही फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. इस केस की सुनवाई 8 जनवरी को होगी.
आपको बता दें कि फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' का ट्रेलर यूजर्स को यूट्यूब पर नहीं दिख रहा है. इसी बार में अनुपम खेर ने 1 जनवरी को एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि, "डिअर यूट्यूब, मुझे बहुत से मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में यूट्यूब पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' का ट्रेलर या तो नहीं दिख रहा है या फिर 50वें नंबर पर आ रहा है. कल हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया हमारी मदद करें."