फिल्म ' ठाकरे' (Thackeray) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म बाला साहेब ठाकरे (Bal Thackeray) की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से होगा. इस वक्त हम फिल्म 'ठाकरे' का प्रेस शो देख रहे हैं और अब हम आपको बताने वाले है कि इस फिल्म का पहला हाफ कैसा है.
इस फिल्म में बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है. पहले हाफ में बताया गया है कि किस तरह बाल ठाकरे ने मराठी समाज के हक के लिए आवाज उठाई और शिवसेना की स्थापना की. बाला साहेब ठाकरे के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी शेर की तरह दहाड़ रहे हैं. अब तक उनका अभिनय काबिले तारीफ है. अमृता राव ने भी उनका साथ बखूबी निभाया है. फिल्म का स्क्रीन प्ले और बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है. पहले हाफ के दौरान नजरें स्क्रीन पर बनी रहती है. अब देखना होगा की फिल्म का दूसरा हाफ भी पहले हाफ के जैसे ही प्रभावशाली होता है कि नहीं.
हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म ठाकरे का क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम इस फिल्म की पूरी समीक्षा आपके सामने पेश करेंगे.