Teachers Day 2020: यश राज फिल्म्स ने अपनी इन फिल्मों के किरदारों से सभी को दी टीचर्स डे की बधाई
अमिताभ बच्चन (Image Credit: Twitter)

5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जा रहा हैं. इस मौके सभी स्टूडेंट्स शिक्षकों के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर कर रहें हैं. बॉलीवुड में टीचर और स्टूडेंट्स के बीच के बांड को बेहद ही खूबसूरती के साथ दिखाया जाता रहा है. कई फ़िल्में दोनों के बीच के खट्टे मीठे रिश्ते को दिखाती रही है. ऐसे में अब यश राज फिल्म्स ने भी एक ख़ास फोटो कोलाज से सभी कोई टीचर्स डे की बधाई दी है. दरअसल प्रोडक्शन हाउस ने अमिताभ बच्चन की फिल्म मोह्बतें, शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया, रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी और रणदीप हुड्डा की फिल्म सुलतान से फोटो और डायलॉग शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग लिखा है कि- इज्जत डर से नहीं मोह्हबत से जीती जाती है. जबकि शाहरुख खान की फिल्म चक दे का डायलॉग- वार करना है तो सामने वाले गोआल पर नहीं सामने वाले के दिमाग पर करो गोआल खुद ब खुद हो जायेगा.

तो वहीं रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का डायलॉग- स्कूल के बाहर जब जिंदगी इम्तिहान लेती है तो सब्जेक्ट वैस नहीं लेती और सुल्तान से रणदीप हुड्डा का डायलॉग वो दस मारेंगे और तू एक मारेगा, उस एक में दस का वजन होगा.