Tahira Kashyap ने 'केसरी चैप्टर 2' की जमकर तारीफ की, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की परफॉर्मेंस को बताया शानदार
Kesari Chapter 2, Tahira Kashyap (Photo Credits: Instagram)

Tahira Kashyap praises Kesari Chapter 2: ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी 2' (Kesari 2) से बेहद प्रभावित नजर आईं. उन्होंने फिल्म को लेकर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार किया. ताहिरा ने लिखा कि कैसे वह 12-13 साल की उम्र में जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) गई थीं और वहां के भयावह इतिहास को महसूस किया था. अब 'केसरी 2' फिल्म देखने के बाद वही डर और सन्नाटा फिर से जीवित हो उठा. ताहिरा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी अदाकारी ने उन्हें भावुक कर दिया. अनन्या पांडे (Ananya Panday) के पंजाबी डायलॉग डिलीवरी को भी उन्होंने बेहद सटीक बताया. इसके अलावा आर माधवन (R Madhavan) के किरदार को उन्होंने 'delightfully menacing' कहा.

फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी (Karan Singh Tyagi) की भी ताहिरा ने दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि फिल्म का हर विभाग — सिनेमैटोग्राफी, सेट डिज़ाइन, कॉस्ट्यूम, म्यूजिक, एडिटिंग — सब कुछ बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया था. ताहिरा ने बताया कि फिल्म देखने के बाद भी इसका असर देर तक बना रहा और दर्शकों ने एन्ड क्रेडिट्स तक सीट नहीं छोड़ी.

ताहिरा कश्यप का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

अंत में ताहिरा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि वह बहुत खुश हैं कि ऐसी फिल्म बनी और इतने शानदार तरीके से बनाई गई. फिल्म को लेकर ताहिरा के इस पोस्ट ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है.