ताहिरा कश्यप ने भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने के लिए सोशल मीडिया पर मांगी माफी
भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई लेखिका-निर्देशि ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने 'अनजाने में लोगों को नाराज करने के लिए' माफी मांगी है.
मुंबई : भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई लेखिका-निर्देशि ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने 'अनजाने में लोगों को नाराज करने के लिए' माफी मांगी है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठी नजर आ रही थीं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया रही. हालांकि अब इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है.
इसके लिए माफी मांगते हुए ताहिरा ने लिखा : "मैं कभी भी किसी के लिए दुख या दर्द का कारण नहीं बनना चाहती हूं. न चाहते हुए भी कुछ लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं. सभी के लिए प्रेम और शांति की कामना करती हूं."
पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बाद ताहिरा दोबारा अपने काम पर वापस आ चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो का निर्देशन भी किया है जिसमें उनके देवर अपारशक्ति खुराना हैं.