'छिछोरे' के लिए ताहिर राज भसीन ने 4 अलग खेलों में लिया प्रशिक्षण
ताहिर राज भसीन (Photo Credits : Facebook)

मुंबई : अभिनेता ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) का कहना है कि आगामी फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) के किरदार की तैयारी के लिए उन्हें चार महीनों तक चार अलग-अलग खेलों का प्रशिक्षण लेना पड़ा. अभिनेता ने कहा, "'छिछोरे' के डेरेक के बारे में मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता. इतना जरूर है कि इस किरदार में कई परते हैं और मेरे अब तक के निभाए मजेदार चरित्रों में से एक यह भी है.. लेकिन यह सच है कि डेरेक अपने कॉलेज में एक स्पोर्ट्स चैंपियन है."

ताहिर ने बयान दिया, "मैंने चार अलग-अलग तरह के खेल-एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल में चार महीने तक गहन ट्रेनिंग ली है." फिल्म में एक स्पोर्ट्स चैंपियन की भूमिका में नजर आने वाले 'मदार्नी' के अभिनेता ने कहा कि प्रत्येक खेल में प्रशिक्षित होने के लिए उन्हें अलग-अलग राष्ट्रीय कोचों के साथ रोजाना लगभग चार से पांच घंटे प्रशिक्षण लेना पड़ा.

यह भी पढ़ें : वरुण शर्मा फिल्म ‘छिछोरे’ के निर्देशक नितेश तिवारी के व्यक्तित्व के बड़े प्रशंसक

'छिछोरे' में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. फिल्म 30 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जाएगा और फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत पर बन रही फिल्म '83' में भी ताहिर नजर आएंगे.