Loopa Lapeta Teaser Video: तापसी पन्नु और ताहिर राज भसीन की फिल्म 'लूप लपेटा' के मेकर्स द्ने हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर्स के लुक शेयर किये थे जिसे खूब पसंद किया गया और काफी चर्चाओं में भी था. आज मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया कि 'लूप लपेटा' 22 अक्टूबर 2021 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
तापसी पन्नू ने इस फिल्म का नया टीजर वीडियो आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "एक ऐसी कॉमिक थ्रिलर जो हमें शायद ही देखने को मिलती है. सावी और सत्य से मिलने को हो जाइये तैयार. लूपा लापता अब सिनेमाघरों में इस 22 अक्टूबर 2021 को."
View this post on Instagram
बताया जा रहा है मेकर्स फिलहाल इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा करने में जुटे हुए हैं. फिल्म की कहानी सावी नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जोकि ऐसे परेशानी से घिरी है जहां उसका प्रेमी सत्या जाने-अनजाने में एक संकट में फंस जाता है .
फिल्म का निर्देशन आकाश भाटिया ने किया है तो वहीं ये सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित है. इससे पहले इन्होंने 'नीरजा', '102 नॉट आउट', 'पैडमैन', 'तुम्हारी सुलु' और ,'शकुंतला देवी'' जैसी फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं.