Ranveer Singh स्टारर 83 की रिलीज डेट हुई फाइनल, जून में दर्शक देखेंगे कपिल देव के क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने की कहानी
रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से सिनेमाघरों की रौनक फीकी पड़ी हुई है. लेकिन अब इस चमक को दोबारा लाने के लिए मेकर्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में यशराज फिल्म्स ने इस साल अपनी कई बड़ी फिल्मों को रिलीज करने का ऐलान किया है. जिसके बाद अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 83 की भी रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है. पिछले एक साल से रिलीज को तैयार खड़ी ये फिल्म अब 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. देश के लिए पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर लाने वाले महान आलराउंडर कपिल देव की कहानी को इस फिल्म में दिखाया जाएगा. इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा.

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते सभी के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. रणवीर ने इंस्टा पर बताया कि 4 जून 2021 को 83 हिंदी, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

इतना ही नही ये फिल्म 3डी में भी रिलीज होगी. ऐसे में दर्शकों के पास साल 83 में हुई इस घटना को अनुभव करने का एक बेहतर मौका है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, हार्डी संधू, ताहिर ताज भसीन, जीवा, एम्मी विर्क, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.