Taapsee Pannu ने ऑटो-रिक्शा सवारी का उठाया लुत्फ, पैपराजी पड़े पीछे (Watch Video)
Taapsee Pannu (Photo Credits: Instagram)

Taapsee Pannu: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू हमेशा अपनी सादगी के लिए जानी जाती रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा में सवारी करती नजर आ रही हैं. वीडियो में तापसी पन्नू ऑफ व्हाइट आउटफिट पहने हुए दिख रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और चेहरे पर मुस्कान के साथ साथ एक अजीब सा भाव है कि उन्हें पैपराजी ने कैसे खोज निकाला. उनके साथ एक लड़की और रिक्शा पर बैठी हुई नजर आ रही है.

जैसे ही तापसी पन्नू को ऑटो रिक्शा में बैठते हुए देखा गया, उनके पीछे पैपराजी भी लग गए. पैपराजी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लेकिन तापसी ने उनसे कोई आपत्ति नहीं जताई और मुस्कुराते हुए बोला कैसे खोज निकाला?

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

तापसी पन्नू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि "तापसी कितनी डाउन टू अर्थ हैं", तो कुछ ने लिखा है कि "वह एक सच्ची सुपरस्टार हैं". यह पहली बार नहीं है जब तापसी पन्नू को ऑटो रिक्शा में सवारी करते हुए देखा गया है. इससे पहले भी वह कई बार ऑटो रिक्शा में सफर करती हुई नजर आ चुकी हैं.