![अभिषेक बच्चन की सेहत में सुधार से बेहद खुश हैं सैयामी खेर अभिषेक बच्चन की सेहत में सुधार से बेहद खुश हैं सैयामी खेर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed-14-2-380x214.jpg)
अभिनेत्री सैयामी खेर (Saiyami Kher) को खुशी है कि 'ब्रीद: इन्टू द शैडो' (Breathe: Into The Shadow) के उनके को-स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोनावायरस से तेजी से ठीक हो रहे हैं. अभिनेत्री ने सभी से सुरक्षित रहने का आग्रह किया. अभिनेत्री ने हाल ही में लॉन्च वेब श्रृंखला में उनके रोल को 'ढेर सारा प्यार' मिलने पर सभी को धन्यवाद दिया.
सैयामी ने ट्विटर पर लिखा, "वेब शो में आप सभी को प्यार देने का धन्यवाद. मुझे खुशी है कि मुझे अद्भुत कलाकार और क्रू मेम्बर के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अभिषेक तेजी से ठीक हो रहे हैं. टीम सुरक्षित है और सभी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं." यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन की बेहतर सेहत की कामना करते हुए WWE स्टार जॉन सीना ने पोस्ट की ये फोटो
Thank you for all the love you’ll have showered on Shirley. I’m so glad I got to work with this amazing cast & crew. Abhishek is recovering well. The team is safe & keeping well. We’re waiting for Corona to go & breathe again. Stay safe,Stay in & pls watch #BreatheIntoTheShadows pic.twitter.com/AD0bsebo6C
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) July 13, 2020
उन्होंने कहा, "हम कोरोना को खत्म होने के बाद फिर से सांस लेने का इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षित रहें और कृपया 'ब्रीद: इन्टू द शैडो' देखें." सैयामी खेर अभिषेक बच्चन के साथ 'ब्रीद: इन्टू द शैडो' में नजर आई थी.