Sussanne Khan ने पार्टी में गिरफ्तार होने वाली खबर को बताया गलत, पूरा स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर किया शेयर
सुजैन खान (Photo Credits: Instagram)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामले को देखते हुए राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. इस बीच सोमवार देर रात मुंबई एअरपोर्ट के पास मौजूद पब में पार्टी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना संग कई बॉलीवुड सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पुलिस ने इन सभी कोई गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान का नाम भी शामिल है, ऐसे में अब सुजैन ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और अपना स्टेटमेंट जारी किया है.

सुजैन ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि गिरफ्तार करने वाली खबर पूरी तरह से गलत है. मैं अपनी दोस्त की एक बर्थडे पार्टी में गई थी. जहां पुलिस पहुंची और उन्होंने 3 घंटे तक इंतजार करवाया. लेकिन हमारी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि आखिर हमें क्यों इंतजार करवाया जा रहा है. मुझे मुंबई पुलिस के प्रति काफी सम्मान है. वो निस्वार्थ भावना से मुंबईवासियों को सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

आपको बता दे कि मुंबई पुलिस ने सुरेश रैना संग कई सितारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  क्योंकि ये सभी कोरोना की गाइडलाइंस का पालन ना करते हुए पार्टी कर रहें थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ सेक्शन 188, 269, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.