14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की लाश उनके घर में मिली. जिसके बाद से ही एक्टर के संदिग्ध मौत के मामले में मुंबई पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच से नाखुश होकर सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने पटना में पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद इस केस में पटना पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी. तो वहीं बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले को सीबीआई की सौंप दिया है. हालांकि इंटरनेट पर लगातार सुशांत के मौत की जांच की मांग तेज हो रही हैं. #warriors4ssr, #justiceforsushantsinghrajput, #worldforsushant जैसे हैशटैग ट्विटर पर काफी पॉपुलर रखे हैं. ऐसे में अब अमेरिका में भी सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग उठती दिखाई दे रही हैं.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अमेरिका के कैलीफोर्निया में लगे बिलबोर्ड की फोटो सोशल मीडिया में साझा की है. इस पोस्टर में सुशांत को न्याय दिलाने की मांग देखी जा सकती है. श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा कि सुशांत के लिए पूरी दुनिया में मांग देखी जा रही हैं.
Bhai’s Billboard in California...It’s up on 880 north, right after the great mall parkway exit. It’s a world wide movement. #warriors4ssr #justiceforsushantsinghrajput #worldforsushant @itsSSR pic.twitter.com/LngjJfsV4E
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 7, 2020
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर परिवार ने #warriors4ssr मुहीम की शुरुआत की है. जिसके तहत सुशांत के लिए न्याय की मांग की जा रही हैं. इस मुहीम के तहत सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी फोटो शेयर कर एक्टर के लिए इंसाफ की मांग की थी.