सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने किया दावा, कहा- Funeral पर केवल कृति सेनन आई थी बात करने
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन (Photo Credits: Facebook)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहें बॉलीवुड के इस टैलेंटेड एक्टर ने 14 जून को अपने घर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुशांत के इस निधन ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर सुशांत के निधन पर अपना दुख जाहिर किया. जबकि कई सेलेब्स उनके फ्यूनरल (Funeral) पर भी पहुंचे. जिसमें कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती, वरुण शर्मा, राजकुमार राव और क्रिस्टल डीसूजा जैसे नाम शमिल थे. ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पहली बार मीडिया से बात की.

बॉलीवुड तड़का से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुंबई सुशांत के घर पर सिर्फ अंकिता ही उनसे मिलने आई थी. जबकि अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे. लेकिन उस दौरान केवल कृति सेनन की अकेली ऐसी सेलेब्स थी जिन्होंने आकर उनसे बात की.

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि आए तो बहुत लोग थे लेकिन कृति सेनन आकर मिली और बैठकर बात किया. हम तो बात नहीं कर पायें. वो जो कह रही तो वो सुन रहें थे. बहुत लोग आए थे लेकिन कोरोना की वजह से दूर थे. सब के मुंह पर मास्क था तो पहचान नहीं पाए. लेकिन कृति हमारे पास आई और लोगों ने बताया तो मालूम हुआ. हमें पता भी नहीं वो थी की नहीं. वो कह रही थी प्यारा लड़का है यही सब बात.

आपको बता दे कि फिल्म राबता के दौरान कृति और सुशांत के बीच अफेयर की खबरें काफी उड़ी लेकिन दोनों ने इस पर कभी कोई बात नहीं कही.