सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा जुका है. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि वह एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को डेट कर रहे हैं. बताया जा रहा था कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. सुशांत और रिया कई बार वेकेशन पर भी साथ जा चुके हैं मगर अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है. अब ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत रिया के साथ अपने रिश्ते को अगले पढ़ाव पर ले जाना चाहते हैं.
मुंबई मिरर के सूत्रों के अनुसार सुशांत और रिया के बीच चीजें सीरियस हो सकती हैं. सुशांत एक्ट्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्या वह उनसे शादी करेंगी. रिया से शादी कर सुशांत अपनी प्लेबॉय इमेज को खत्म करना चाहते हैं मगर रिया अभी इस तरह नहीं सोच रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रिया को अभी थोड़ा और समय चाहिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही फिल्म 'छिछोरे' में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा भी अहम रोल में है. नितेश तिवारी ने फिल्म का निर्देशन किया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया था. 'छिछोरे' 6 सितंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.