सवालों के घेरे में सुशांत सिंह राजपूत का ट्विटर अकाउंट, मुंबई पुलिस करेगी जांच

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई अब लगभग 11 दिन हो चुके हैं और इस केस को लेकर मुंबई पुलिस सभी तरह से जांच में जुटी हुई है. इस मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और रूम मेट सिद्धार्थ पितानी से बांद्रा पुलिस स्टेशन में घंटों तक पूछताछ की गई थी.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुए अब लगभग 11 दिन बीत चुके हैं और इस केस को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सभी तरह से जांच में जुटी हुई है. इस मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और रूम मेट सिद्धार्थ पितानी (Siddharth Pitani) से बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) में घंटों तक पूछताछ की गई थी. अब खबर आ रही है कि पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट को खंगालने को तैयारी कर रही है. पुलिस सुशांत के मिसिंग ट्वीट्स को लेकर अब छानबीन करेगी.

कहा जा रहा था कि सुशांत ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले चंद ट्वीट्स किये थे जिसे उन्होंने बाद में डिलीट भी कर दिया. इस बात को लेकर अब मुंबई पुलिस ट्विटर इंडिया से संपर्क करेगी जिसके बाद उनके इन ट्वीट्स की सच्चाई का पता लगाया जाएगा.

सुशांत का आखिरी ट्वीट: 

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Final Postmortem Report: सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, ये बताई गई मौत की वजह

इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि उन मीडिया वेबसाइट्स को भी नोटिस भेजा जाएगा जिन्होंने उन ट्वीट्स को लेकर खबरें चलाई थी. पुलिस का मानना है कि इन मीडिया पोर्टल्स से सवाल किया जाएगा कि किन सूत्रों के आधार पर उन्होंने उस खबर को चलाया.

सुशांत के ट्विटर अकाउंट पर उनका आखिरी ट्वीट 27 दिसंबर 2019 का है. सुशांत सिंह सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) को लेकर मुंबई पुलिस अब तक 23 लोगों से पूछताछ कर चुकी है जिसमें उनका चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल है.

Share Now

\