RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके परिवारवाले और उनके लाखों फैंस उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. ये सोशल मीडिया पर पोस्ट्स लिखकर सुशांत के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कर रहे हैं. सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आज उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है. अपने इस नोट में श्वेता ने बताया कि किस तरह से उनके भाई सुशांत के जन्म से उनके परिवार में खुशियों का माहोल था और साथ उन्होंने अपने स्कूल के यादगार दिनों का भी मजेदार किस्सा सुनाया.
श्वेता ने फेसबुक पर लिखे अपने हालिया पोस्ट में बताया कि वी इस दर्द से उभरने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ये तकलीफ बेहद गहरी है. श्वेता ने लिखा,"मुझे दर्द का अनुभव होता है. जब भी मुझे लगता है कि मैं इससे उभर रही हूं कोई न कोई याद मुझे बिखेरकर रख देती है. आज मैं आप सभी के साथ कुछ ऐसी ही याद साझा कर रही हूं क्योंकि ये कहा जाता है कि जितना आप अपने दर्द को बांटेंगे उतनी कम तकलीफ होगी.
मुझे हमेशा मेरे माता-पिता द्वारा बताया गया कि उन्हें एक बेटा चाहिए था क्योंकि मेरी मां की पहली संतान एक बेटा था और डेढ़ साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. मुझे अपने पहले भाई से मिलने का कभी मौका नहीं मिला. लेकिन माता-पिता को एक और बेटे की उम्मीद थी. उन्होंने संकल्प किया और मां भगवती से दो साल तक प्रार्थना की. उन्होंने उपवास रखा, ध्यान किया, पूजा किया और धार्मिक स्थलों पर गए. इसके बाद दिवाली के दिन मेरा जन्म हुआ और मां ने मुझे भाग्यशाली समझते हुए मुझे लक्ष्मी की का रूप माना. उन्होंने अपनी साधना जारी रखी और एक साल बाद मेरे छोटे भाई का जन्म हुआ. शुरुआत से वो एक चार्मर रहे हैं जो अपनी मुस्कान और अपनी चमकदार आंखों से लोगों का मन मोह लेते थे.
वो मेरे 'पीठिया' थे. हिंदी में इस शब्द का प्रयोग उसके लिए उपयोग किया जाता है जो आपके बाद आता है. मां का मानना था कि मेरे भाग्य से भी भाई का जन्म हुआ और मुझे भी इस बात पर गर्व था. मैं बचपन से ही अपने छोटे भाई को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थी और उनकी जिंदगी को लेकर हमेशा ख्याल रखती आई हूं.
हमने एक साथ पढ़ाई की, खेला, डांस किया, हर तरह की मस्ती की, खाया, सोया यहां तक कि ये भूल गए कि हम दो अलग इंसान हैं. वो हमें हमेशा 'गुड़िया-गुलशन' कहकर बुलाते थे जैसे मानों हम एक ही हैं (भाई का नाम गुलशन था और मेरा गुड़िया)."
अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए श्वेता ने बताया कि भाई सुशांत की क्लास उनकी क्लास से आधे किलोमीटर की दूरी पर थी. बचपन में एक दफा सुशांत अपने स्कूल के वॉचमैन से बचते बचाते उनकी क्लास में आ गए थे और पूछने पर बताया कि उन्हें वहां अच्छा नहीं लग रहा था. इसी के साथ श्वेता ने बताया कि जब स्कूल में उनका दाखिला हुआ तब वो अपने परिवार से कुछ समय के लिए अलग होने को लेकर दुखी थी और रों रहीं थी. यहां भी सुशांत उनके साथ छुपते-छुपाते उनकी क्लास में चले गए थे. लेकिन टीचर ने उन्हें देख लिया था जिसके बाद श्वेता ने कहा कि भाई की तबीयत ठीक नहीं और क्या वो उनके साथ रह सकता है? टीचर ने भी इस बात की इजाजत दे दी और कुछ देर तक वें साथ रहें.
श्वेता ने बताया कि साल 2007 में जब उनकी शादी हुई तब भाई ने उन्हें गले लगाकर खूब रोया. शारीरिक रूप से वो एक साथ नहीं रह सकते थे और ना ही एक दूसरे को जल्द देख पाएंगे क्योंकि वो अमेरिका जा रही थी. इसके बाद ये दोनों ही अपनी जिंदगियों में व्यस्त हो गए. सुशांत बॉलीवुड में अपने काम से अप्रिवार का मान बढ़ाते रहे
श्वेता ने सुशांत के साथ अपने चैट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जहां वो अक्सर उन्हें कुछ समय के लिए अमेरिका आकर उनके साथ रहने को कहती थी ताकि वो मिलकर बचपन के दिनों को दोबारा से एन्जॉय करा सकें.
अंत में श्वेता ने कहा कि काश वो अपने भाई की रक्षा कर पाती और दुनियाबी चीजों से उन्हें बचा पाती. काश वो एक बार और अपने भाई को अपने पास देख पाती.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था. इसे लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है और अब तक 35 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई. सुशांत के इस केस को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही है.