बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) का हाल ही में फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया कि इस फिल्म को 24 जुलाई, 2020 को ऑनलाइन रिलीज (Online Release) की जाएगी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस इस बात को लेकर काफी खुश नजर आए. बताया गया कि डिजनी इंडिया ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए फैसला किया कि इस फिल्म को मुफ्त में उनके फैंस को दिखाया जाएगा. लेकिन अब खबर आई है कि इस फिल्म को लेकर लिए गए फैसले से उनका परिवार खुश नहीं है.
सुशांत के कजिन भाई ने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एबीपी न्यूज से कहा कि वो इस फिल्म के समर्थन में नहीं है कि सुशांत की फिल्म को बड़े पर्दे की बजाय ऑनलाइन रिलीज किया जाए. वो चाहते हैं कि इस फिल्म को 70 एमएम की स्क्रीन पर ही रिलीज किया जाए. परिवार ने कहा कि सुशांत इस लिए काम कर रहे थे ताकि उनकी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज की जाए और नाकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को प्रमोट करेंगे राजकुमार राव
उनके भाई ने कहा, "सुशांत को श्रद्धांजलि ही देनी है तो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए ताकि सभी लोग इसे आसानी देख सकें. हम इसे थिएटरों में ही देखना चाहते हैं और कही भी नहीं."
आपको बता दें कि 'दिल बेचारा' में सुशांत की को-स्टार संजना संघी (Sanjana Sanghi) ने सोशल मीडिया पर एक वौइस नोट शेयर करके लोगों से कहा था कि इस चार्चा में न पड़ें कि इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाए या ऑनलाइन और सुशांत की इस फिल्म को भरपूर प्रेम दें.