Sushant Singh Rajput Neetu Singh Fake Twitter Profile Viral: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सबसे बड़ी बहन नीतू सिंह (Neetu Singh) के नाम पर एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बना है. इसे लेकर सुशांत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अलर्ट किया. मंगलवार को श्वेता ने अपनी बड़ी बहन नीतू के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर प्रोफाइल के बारे में बताया और यह भी कहा कि नीतू ट्विटर पर नहीं हैं.
नीतू को वे लोग रानी दी कहते हैं. श्वेता ने नकली प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया, "कृपया, इस प्रोफाइल की रिपोर्ट करें, मेरी बहन नीतू सिंह ट्विटर पर नहीं है. पहले मेरा नाम इस्तेमाल हो रहा था और अब उसने अपना नाम बदलकर नीतू रख लिया है. उसका ट्विटर हैंडल एट द रेट सिस्टर सुशांत है. चूंकि उसने मुझे ब्लॉक कर दिया है, इसलिए मैं उसे टैग नहीं कर सकती हूं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वह इस नकली प्रोफाइल की रिपोर्ट करें."
Please, report this profile, my sister Neetu Singh is not on Twitter, first she was using my name and now she has changed the name to Neetu, her twitter handle Is @sistersusant, I can’t tag her because she has blocked me. I request everyone to report this fake profile.
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 4, 2020
श्वेता ने अपने नाम का इस्तेमाल करते हुए बनाए गए एक और फर्जी ट्विटर प्रोफाइल के बारे में भी अलर्ट किया है. एक अलग ट्वीट में उन्होंने नकली प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, "श्वेता कीर्ति सिंह एक नकली प्रोफाइल है, कृपया जागरूक रहें." सोमवार को नीतू उर्फ रानी दी ने रक्षाबंधन पर अपने दिवंगत भाई सुशांत को याद करते हुए एक पत्र लिखा था.
Here it is 👇 pic.twitter.com/7I9PoVNUEI
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 4, 2020
अपने सत्यापित फेसबुक अकाउंट पर पत्र का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए श्वेता ने लिखा, "मेरी रानी दी, मम्मा के बाद हमने हमेशा आपको उनकी जगह रखा. हम आपको बहुत प्यार करते हैं! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं मेरी रानी दी .. भाई हमेशा हमारे साथ हैं! और हम इसे जानते हैं, हम अपने आस-पास उसकी धड़कन की मौजूदगी को नकार नहीं सकते, क्योंकि हम पर उसका प्यार बरस रहा है." बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हो गया था. उनकी कथित आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है.