Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत, कहा- NDPS एक्ट के तहत दर्ज हो एफआईआर
रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहनें (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी (NCB) के सवालों के जवाब दे रही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए अनुरोध किया है कि वो दिवंगत एक्टर की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh), डॉक्टर तरुण कुमार (आरएमएल हॉस्पिटल, दिल्ली) और अन्य के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम और टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइन्स के तहत एफआईआर दर्ज करें.

रिया का आरोप है की प्रियंका ने डॉक्टर तरुण से सलाह लेकर सुशांत को कुछ दवाइयां भेजी थी जो नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत आती हैं और इसके लिए उन्होंने तय नियम के अनुसार उचित सलाह-मशविरा नहीं लिया हुआ था.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए दोबारा पहुंची NCB के दफ्तर, ड्रग्स मामले में आज एक और पेडलर हुआ गिरफ्तार

इसी के साथ रिया चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में कहा कि "डॉक्टर (डॉ। तरुण कुमार) द्वारा निर्धारित दवाओं को टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस, 2020 के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रिस्क्राइब किए जाने से प्रतिबंधित लगाया गया था."

अब इस मामले में मुंबई पुलिस और नारकोटिक्स विभाग क्या एक्शन लेती है ये आनेवाला समय ही बताएगा. आज नारकोटिक्स विभाग ने रिया से दूसरी बार पूछताछ की है. वहीं उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और सुशांत के यहां काम करने वाले दीपेश सावंत को हिरासत में लिया गया है.