सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के संदिग्ध मौत के मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस की छानबीन से नाखुश होने के बाद एक्टर के पिता केके सिंह ने पटना (Patna) में FIR दर्ज कराई थी. इस शिकायत में उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों पर आरोप लगाया था. सुशांत के पिता द्वारा 25 जुलाई को राजीव नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती के अलावे इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
जिसके बाद रिया चक्रवती ने इस केस के पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दायर की थी. इस मामले पर पहले 5 अगस्त को सुनवाई होनी थी. लेकिन बिहार सरकार ने रिया के इस याचिका को रद्द करने की मांग की थी. अब नई रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की सुनवाई 11 अगस्त को की जाएगी.
#SushantSinghRajput death case: Supreme Court will hear on August 11 (Tuesday), the petition filed by Rhea Chakroborty seeking to transfer FIR from Patna to Mumbai. pic.twitter.com/CGzIIqZbW6
— ANI (@ANI) August 7, 2020
आपको बता दे कि कल यानी 7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती संग उनके भाई शोविक संग ईडी ने मुंबई ऑफिस में पूछताछ की. इस दौरान रिया की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने अपना बयान दर्ज करवाया. इससे पहले रिया ने रिक्वेस्ट की थी कि उनके उनके बयान को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक के लिए टाल दिया जाए लेकिन ईडी ने उनके इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया था. तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को आज ईडी के सामने हाजिर होना है.