Sushant Singh Rajput Death Case: भाई शोविक चक्रवर्ती संग ED दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, मनी लॉन्डरिंग केस में चल रही है पूछताछ
भाई शोविक चक्रवर्ती संग ED दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) के एंगल से भी जांच की जा रही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik Chakraborty) से कड़ी पूछताछ कर रही है. इस केस को लेकर पूछताछ के लिए रिया आज अपने भाई शोविक के साथ दोबारा ईडी (ED) दफ्तर पहुंची.

मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में देखा गया कि रिया और उनके भाई शोविक मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंची हैं. यहां रिया से सवाल जवाब करने काफी तादाद में मीडियाकर्मी मौजूद थे. पत्रकारों ने रिया से बात करने की कोशिश की लेकिन इन सभी के सवालों से बचते हुए पुलिस सुरक्षा के साथ रिया ईडी दफ्तर के भीतर चली गईं.

देखें ये लेटेस्ट तस्वीरें: 

भाई शोविक चक्रवर्ती संग ED दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)
भाई शोविक चक्रवर्ती संग ED दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें:  ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से सोमवार को दोबारा पूछताछ करेंगी ED

रिया पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत के ऐसों को अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया है और उनके पैसों के साथ हेरफेर की है. ये आरोप सुशांत के पिता ने पटना में दर्ज अपने एफआईआर (FIR) में रिया पर लगाया है.

इस मामले में जहां सीबीआई (CBI) ने रिया और उनके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है वहीं ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है जिसे लेकर अब पूछताछ जारी है. सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी से भी इस मामले में प्रश्नोत्तर किया जाएगा.