बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में आए दिन नए नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. इस मामले में सुप्रीमकोर्ट से अंतिम फैसला आना बाकी है. वहीं सुशांत के फैंस, चाहनेवाले, करीबी दोस्त और परिवारवाले लगातार सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार इस मामले में बेबाक होकर अपनी राय दे रहीं हैं. हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए सीबीआई जांच की गुजारिश कर रही है.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जस्टिस फॉर सुशांत के कैम्पेन को जॉइन करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि कंगना ने हाथों में प्लैंक कार्ड लिया हुआ हैं कार्ड में " जस्टिस फॉर सुशांत हैशटैग सीबीआई फॉर एसएसआर" लिखा है. वहीं इस वीडियो में एक्ट्रेस ने वीडियो के जरीए सीबीआई की मांग करते हुए कहा, "हमें सच जानने का हक्क हैं." इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, "संजय राउत ने कहा कि वे जांच के अंतिम अंतिम चरण में हैं, हम सच्चाई जानना चाहते हैं." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने किया साफ- कंगना रनौत के दिए गए सुझाव का केस से कोई रिश्ता नहीं है
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. सुशांत केस में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया है. जिसमें कहा गया कि इस मामले में एकमात्र एफआईआर पटना में दर्ज हुई है. वहीं रिया चक्रवर्ती की तरफ से लिखित जवाब में कहा गया है कि रिया के खिलाफ सुशांत के पिता के आरोप बेबुनियाद हैं. जांच मुंबई पुलिस को ट्रांसफर होनी चाहिए.