Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर जांच की जानकारी मांगते हुए हाल ही में केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Central Bureau of Investigation) की टीम को पत्र लिखा था. स्वामी के उस पत्र का अब सीबीआई (CBI) की ओर से जवाब आया है जिसमें ये बात स्पष्ट कर दी गई है कि एक्टर की मौत को लेकर जांच तफ्तीश अब भी जारी है और इस केस को किसी भी रूप से बंद नहीं किया गया है.
सीबीआई ने अपने पत्र में बताया कि इस केस की कमान मिलने के बाद से ही वो बारीकी से इसकी जांच कर रहे हैं और हर पहलू पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने न सिर्फ क्राइम सीन पर पहुंचकर हर जानकारी को इकट्ठा किया बल्कि दिल्ली से फॉरेंसिक डॉक्टरों की एक टीम भी कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) के मॉर्चुअरी कक्ष में पहुंची और जांच की.
इसी के साथ सुशांत का पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टरों से मिलकर उनसे भी पूछताछ की गई तथा उनसे मिली हर जानकारी का संज्ञान लिया गया है. इसके अलावा सुशांत के परिवार और अन्य सूत्रों द्वारा बताए गए संदिग्धों समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है.
CBI reply to @Swamy39 on Sushant Singh Rajput Case!
Wonderful development in Justice & Transparency by CBI. Must appreciate it. pic.twitter.com/au0t3bTbLs
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) December 30, 2020
सीबीआई ने कहा कि एक्टर की मौत को की जांच लेटेस्ट उपकरणों और सॉफ्टवियर्स की मदद से की गई है. इसी के साथ जमा किये गए डाटा का अत्याधुनिक मशीनों की मदद से विशलेषण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput के पिता की हुई हार्ट सर्जरी, बेटी ने ट्वीट करके बताई ये अच्छी खबर
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से सुशांत केस में कोई अहम जानकारी सामने न आने के चलते कयास लगाया जा रहा था कि इस केस की फाइल कहीं बंद तो नहीं कर दी गई? लेकिन अब सीबीआई ने इसपर जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि एक्टर की मौत को लेकर जांच अभी जारी है.
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा (मुंबई) स्थित फ्लैट पर मृत पाया गया था. मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था तो वहीं एक्टर के परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.